देश - विदेश

CBSE ने जारी की कक्षा 12 वी की डेटशीट, जानें- कब से शुरू होंगे प्रेक्टिकल एग्जाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने  अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 12वीं बोर्ड की प्रेक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है, बोर्ड द्वारा जारी कि गई नोटिफिकेशन के अनुसार प्रेक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी 2019 से शुरू होने ये परीक्षाएं 15 फरवरी तक चलेंगी | वहीं अन्य प्रेक्टिकल विषयों के एग्जाम फरवरी के फर्स्ट हाफ में ही करवा लिए जाएंगे |
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने  अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 12वीं बोर्ड की प्रेक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी करते हुए बोर्ड ने स्कूलों को आदेश दिया है कि अगर विद्यार्थियों की संख्या 20 से ज्यादा है तो दो सेशन में परीक्षाओं का आयोजन किया जाए. जहां यह एग्जाम लिया जा रहा है वहीं पर इस एग्जाम की लिस्ट भी एक्टर्नल एग्जामिनर द्वारा जारी की जाएगी | इसके साथ ही बोर्ड द्वारा स्कूलों को जारी  जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कक्षा 12 के स्किल विषयों की परीक्षा का आयोजन फरवरी के दूसरे पखवाड़े में किया जाएगा |
हालांकि बोर्ड ने अभी तक बोर्ड लिखित परीक्षाओं की डेटशीट जारी नहीं की है. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को अभी डेटशीट के लिए इंतजार करना होगा और बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी नजर रखनी होगी |

Back to top button
close