द बाबूस न्यूज़

Big Breaking : IAS गौरव द्विवेदी होंगे सेक्रेटरी-टू-सीएम, TS सोनवानी विशेष सचिव और प्रवीण शुक्ला होंगे OSD…IAS तारण सिन्हा संभालेंगे जनसंपर्क विभाग

भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनते ही प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल शुरू हो गया हैं, सबसे पहले सीएम सचिवालय में फेरबदल किया गया है, अब अमन सिंह की जगह गौरव द्विवेदी को मुख्यमंत्री के सचिव होंगे, गौरव द्विवेदी 1995 बैच के आईएएस हैं, प्रवीण शुक्ला सीएम के नए ओएसडी बनाए गए हैं । इसी तरह से सरगुजा कमिश्नर टीएस सोनवाली को सीएम भूपेश बघेल के विशेष सचिव बनाया गया है । इन अफसरों की भूपेश बघेल के करीबी अधिकारियों में गिनती होती है

कांग्रेस सरकार की प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी अब आईएएस तारण सिन्हा संभालते नजर आएंगे । सिन्हा फिलहाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे है, इससे पहले रायपुर में एसडीएम के साथ-साथ रायपुर नगर निगम में लंबे समय तक आयुक्त रहे है, आईएएस प्रमोट होने के बाद तारण सिन्हा को मुख्य सचिव कार्यालय में बतौर उप सचिव नियुक्त किया गया था ।

बता दें कि कांग्रेस सरकार मे बतौर मुख्यमंत्री के शपथ लेने के बाद भूपेश बघेल ने पहली केबिनेट की बैठक ली, बैठक में पहली प्रशासनिक फेरबदल की गई । इसके बाद यह भी माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश में बड़े स्तर पर सभी विभागों में प्रशासनिक सर्जरी की जाएगी |

Back to top button
close