द बाबूस न्यूज़

Breaking : छत्तीसगढ़ को मिलेंगे 5 नए IAS!….DOPT ने 2018 बैच के IAS अफसरों को किया कैडर अलॉट…. देवेश ध्रुव को मिला IAS में होम कैडर

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास करके छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने वाले देवेश ध्रुव को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी के तौर पर काम करने के लिए गृह कैडर दिया गया है । इसके अलावा छत्तीसगढ़ को 4 और नए आईएएस मिले हैं,  डीओपीटी ने आज 2018 बैच के 180 आईएएस अफसरों के कैडर अलॉट कर दिया है, जिनमे से 5 आईएएस को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है ।


कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने 180 आईएएस अधिकारियों के कैडर आवंटन कर दिया है | इस आवंटन में छत्तीसगढ़ को पांच नए आईएएस मिले हैं | जिसमें छत्तीसगढ़ के देवेश ध्रुव को छत्तीसगढ़ होम कैडर मिला है, देवेश ध्रुव ने आल इंडिया रैंकिंग 47 हासिल की थी । इसी तरह से यूपीएससी में 51वीं रैंकिंग हासिल करने वाले संबित मिश्रा, 65वीं रैंक पाने वाले अबिनाश मिश्रा, 69वीं रैंक हासिल करने वाले अभिषेक शर्मा, 559वीं रैंक हासिल करने वाले उत्साह चौधरी को भी छत्तीसगढ़ कैडर मिला है । जबकि छत्तीसगढ़ के अन्य IAS सुरेश जगत को पश्चिम बंगाल कैडर मिला है ।

Back to top button
close