देश - विदेश

नये ‘माननीयों’ के लिए CG विधानसभा का नया लुक!….
नई सरकार के साथ नए कलेवर में नजर आएगा विधानसभा, 18 साल बाद रंग से लेकर कारपेट तक बदला, सड़क भी हो रही चकाचक

छत्तीसगढ़ विधानसभा अपने नये माननीयों के स्वागत के लिए नए लुक में तैयार हो रही है, छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन बनने के करीब 18 साल बाद पहली बार यहां रेनोवेशन किया जा रहा है, नये विधायकों के लिए हेल्प डेस्क को नया लुक दिया गया है, आम लोगों की समस्याओं के निपटारे के लिए बने विभाग को भी अपडेट किया जा रहा है | नई सरकार का चेहरा 11 दिसंबर को साफ हो जाएगा, नियमों के मुताबिक15वीं विधानसभा का पहला सत्र 20 से 30 दिसंबर के बीच यहां होगा |

छत्तीगढ़ में मतगणना की तारीख जैसे जैसे नजदीक आते जा रही है, चुनावी सरगर्मी तेज़ होती जा रही है | मतदान के बाद दोनों राष्ट्रीय पार्टी के साथ साथ जोगी कांग्रेस भी सरकार बनाने को लेकर अपनी दावा ठोंक रहे हैं | इन दावों में कितना दम है आगामी 11 तारीख को दावों की स्थिति भी साफ़ हो जाएगी | इन सब के बीच छत्तीसगढ़ विधानसभा नई सरकार के स्वागत में जुट गई है | 18 साल बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा पहली बार नए रूप में नजर आने वाला है । नई सरकार के आने से पहले ही विधानसभा बिल्कुल नये अंदाज में तैयार किया जा रहा है । पूरे विधानसभा भवन का रंगरोगन कराया जा रहा है, सड़कें दुरुस्त हो रही हैं | गार्डन एरिया का मेंटेनेंस कराया जा रहा है |  मतलब 10 दिनों में भवन पूरी तरह से नए सरकार के स्वागत में सज संवरकर तैयार हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है जब नयी सरकार और नये विधायकों के स्वागत के लिए 18 साल बाद गर्भगृह सहित पूरे विधानसभा भवन के अंदर बिछे कारपेट तक को बदला जा रहा है। 10 दिन के अंदर विधानसभा को खूबसूरत बनाने के लिए तीस से ज्यादा मजदूर, कारपेंटर और कारीगर रात दिन काम में जुटे हुए हैं।

विधानसभा में नए विधायकों के लिए हेल्प डेस्क भी तैयार कराया जा रहा है, जिसके जरिये नये विधायक अपने अधिकारों और सुविधाओं की जानकारी ले सकेंगे । ये हेल्प डेस्क 12 दिसंबर से काम करने लगेगा । इस तरह से नए विधायक नई सरकार के लिए पूरी अनुकूल माहौल तैयार किया जा रहा है |

Back to top button
close