देश - विदेश

कई महीनों से नहीं मिली सैलरी, एक साथ ‘बीमार’ पड़े पायलट, रद्द करनी पड़ीं जेट एयरवेज की 14 उड़ानें

जेट एयरवेज के कई पायलटों के एक साथ ‘बीमार’ पड़ने की वजह से 14 उड़ानें रद्द करनी पड़ी, सूत्रों के मुताबिक कई महीनों से सैलरी नहीं दी जा रही है, जिसकी वजह से पायलटों ने ‘बीमारी’ का बहाना बनाकर छुट्टी मार ली, सूत्रों का कहना है कि पैसों की कमी से जूझ रही जेट एयरवेज अपने सीनियर मैनेजमेंट, पायलट और इंजीनियर को अगस्त महीने से सैलरी नहीं दे पा रही है, जेट एयरवेज ने इन्हें सितंबर महीने की सैलरी टुकड़ों में दी थी, लेकिन अक्टूबर और नवंबर महीने की सैलरी अभी तक नहीं दी गई है |

साथ ही सूत्रों ने बताया, ‘पायलटों के ‘बीमार’ पड़ने की सूचना के बाद 14 उड़ानें रद्द कर दी गईं. पायलट सैलरी नहीं मिलने का विरोध कर रहे हैं.’ वहीं जेट एयरवेज का कहना है कि फ्लाइट्स ‘अप्रत्याशित परिचालन परिस्थिति’ की वजह से रद्द की गई हैं, न कि पायलटों के विरोध के वजह से ऐसा हुआ है |
एक अन्य सूत्र ने बताया, ‘कई पायलटों ने चेयरमैन नरेश गोयल को पत्र लिखकर कहा है कि वे इस तरह से काम नहीं कर पाएंगे,’ जेट एयरवेज ने बताया कि उड़ानें रद्द होने पर यात्रियों को एसएमएस के जरिए उनकी फ्लाइट के स्टेट्स के बारे में जानकारी दे दी गई थी, और उन्हें या तो दूसरी फ्लाइट्स से भेजा गया या फिर मुआवजा दे दिया गया |
साथ ही जेट एयरवेज ने कहा, ‘कंपनी को उसके कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिल रहा है,’ साथ ही कहा कि प्रबंधन लगातार पायलट और अन्य कर्मचारियों की टीमों से बातचीत कर रहा है, ताकि सैलरी सहित अन्य मुद्दों पर चल रहे विवादों को सुलझाया जा सके |

Back to top button
close