चुनाव

मरवाही में राजनाथ सिंह के बयान से प्रदेश में गरमाई राजनीति, अजीत जोगी ने किया पलटवार, बोले – मित्र हो तो मरवाही में सभा क्यों करने आ गए….हेमा मालिनी बोली – फिर बनेगी रमन सरकार

मरवाही बीजेपी विधायक प्रत्याशी अर्चना पोर्ते के पक्ष में चुनाव प्रचार करने मरवाही पहुंचे बीजेपी स्टार प्रचारक केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर छजका सुप्रीमों अजीत जोगी ने पलटवार किया है |

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने मरवाही के ग्राम दुबटिया में अर्चना पोर्ते को जिताने के अपील करते हुए आमसभा को कहां कि मैं यहां कमल खिलाने आया हूं, इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहां कि कांग्रेस के पास कोई विकल्प नही है, कांग्रेस के पास विकास के लिये कोई संसाधन नही है, अजित जोगी को लेकर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहां कि अजित जोगी तो हमारे मित्र है, अगर अजित जोगी को राजनीती करनी होती तो हमारे पार्टी में आ जाते वो बेजबरन परेशान हो रहे है, इसके साथ ही उन्होंने अजित जोगी पर निशाना साधते हुए कहां कि विधायक और मुख्यमंत्री रहते हुए भी अजित जोगी आज तक यहां सिंचाई की व्यवस्था नहीं कर पाए |

राजनाथ के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है, इस बयान पर पलटवार करते हुए अजीत जोगी ने कहा कि मित्र हो तो मरवाही में सभा क्यों करने आ गए | केंद्रीय गृहमंत्री के द्वारा मरवाही में दिए गए ब्यान को राजनीतिक चुनावी बयानबाजी बताते हुए अजीत जोगी जी ने तंज कसा और कहा कि अगर मित्रता होती तो आज केंद्रीय गृह मंत्री को मेरे विधानसभा क्षेत्र में आकर मुझे वोट नही देनी की अपील नही करनी पड़ती । कौन परेशान हो रहा है वो तो सारा देश देख रहा है।  भाजपा, मुझे प्रदेश भर में मिल रहे अपार जनसमर्थन और मेरी सभाओं में आने वाली भीड़ को देखकर परेशान है तभी तो राजनाथ सिंह जी को दिल्ली से मरवाही आना पड़ा । तो परेशानी किसको हो रही है वो जनता साफ देख रही है। जोगी जी ने कहा कि सत्ता जाने की घबराहट अब भाजपा नेताओं के बयानों के स्तर से पता चलने लगी है।

कांग्रेस बिना दूल्हे का बाराती

कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने कहां कि कांग्रेस बिना दुल्हें की बारात लेकर चल रही है, कांग्रेस के पास कोई विकल्प नही है, कांग्रेस के पास विकास के लिए कोई संसाधन नही है, इसके साथ ही उन्होंने कहां कि हम तो मुख्यमंत्री रमन सिंह के को मुखिया के रूप में आगे करके चुनाव लड़ रहे है, और इस बार भी निश्चित रूप से बीजेपी की सरकार बनेगी रमन सिंह मुख्यमंत्री होंगे |

चौथी बार छत्तीसगढ़ में बनेगी रमन सिंह कि सरकार : हेमा मालिनी

बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने छत्तीसगढ़ पहुंची बीजेपी स्टार प्रचारक सांसद हेमा मालिनी ने बसना में चुनावी आम सभा को सम्बोधित करते हुए कहां कि छत्तीसगढ़ देश के विकसित राज्यों में से एक है, इस राज्य में चहुमुखी विकास हुआ है, इसके साथ ही उन्होंने डॉ रमन सिंह कि तारीफ करते हुए कहां कि रमन सिंह गरीबो के विकास के लिए लगतार कार्य करते  आ रह है, इसीलिए छत्तीसगढ़ में उनकी पहचान चाऊर वाले बाबा के रूप में हुई, बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहां कि बीजेपी के केन्द्र और राज्य की सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाया है |

सांसद हेमा मालिनी ने बीजेपी प्रत्याशी डीसी पटेल के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहां कि बीजेपी प्रत्याशी डीसी पटेल को भरी मतों से विजयी बनाएं और छत्तीसगढ़ में चौथी बार रमन सिंह के सरकार बनाने की अपील की, इसके साथ ही उन्होंने कहां कि प्रदेश में चौथी बार सरकार बनने से प्रदेश के फिर चहुमुखी विकास होगा, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर छत्तीसगढ़ के बेहतर विकास के लिए कार्य करेगा |

Back to top button
close