चुनाव

राहुल गांधी ने कहां – छत्तीसगढ़ में सरकार बनी तो सबसे पहले सरकार जमीन अधिग्रहण कानून छत्तीसगढ़ में लागू करेगी

छत्तीसगढ़ दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दूसरे दिन भी पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम रमन सिंह पर जमकर हमला बोला, राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और रमन सिंह छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों की जमीन  उद्योग लगाने के नाम से छिन लेती है, जमीन छीनने के बाद ना तो वहां उद्योग लगती है, और ना ही छीनी हुई जमीन को वापस किया जाता है, इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार थी तो हमारी सरकार ने जमीन अधिग्रहण कानून लाया था, जब फिर से छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनेगी तो हम फिर से जमीन अधिग्रहण कानून छत्तीसगढ़ में लागू करेंगे |

बता दें कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ में है, इसी दौरान आज कोरबा में चुनावी आमसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहां कि जब कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनेगी तो जमीन अधिग्रहण कानून लागू की जाएगी, जिससे बिना आपके इजाजत से कोई भी आपके जमीन पर कब्ज़ा नहीं कर पाएगा, राहुल गांधी ने रमन सरकार पर हमला बोलते हुए कहां कि यहां की सरकार और उद्योगपति किसानों से पूछे बिना उनके जमीन ले रही है, इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहां कि जब छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनेगी तो सबसे पहले हम जमीन अधिग्रहण बिल छत्तीसगढ़ में लागू करेंगे |

नोटबंदी मामले में प्रधानमंत्री को आड़े हाथो लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहां कि पीएम मोदी ने नोटबंदी कर के पूरे देश को बैंकों के सामने लाइन पर खड़ा कर दिया था, इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहां कि पीएम मोदी गरीबों की पैसा छीनकर देश के उद्योगपतियों को दिया जा रहा है, इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहां कि बीजेपी सरकार उद्योगपतियों के करोड़ों के पैसे माफ़ कर दे रहे है लेकिन गरीब किसानों का कर्ज माफ़ नही कर रहे है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सरकार आने के बाद किसानों का कर्ज माफ कर दी जाएगी इसके साथ ही किसानों को दो साल का बोनस भी दी जाएगी |

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने भी रमन सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहां कि रमन सरकार आदिवासियों की जमीन छिन रहे है, प्रदेश के युवाओं को बेरोजगार बना रहे है, इसके साथ ही उन्होंने चिटफंड मामले में किसी भी तरह की कार्यवाही नही किए जाने पर कहां कि रमन सरकार चिटफंड कंपनी के सहारे जनता के पैसे को छिन रहे है,  इसके साथ ही उन्होंने आमसभा को अपील करते हुए कहां कि इस बार कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनाना है |

 

Back to top button
close