देश - विदेश

तस्वीरों में देखिए : नौकरशाह से सियासत के शाह बने ओपी चौधरी का राजधानी में जोरदार स्वागत!…पहली भाषण में ही जीता सबका दिल, बोले – बड़नगर का चायवाला PM, कवर्धा का पार्षद CM, ऐसी है दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी, मेरा सौभाग्य ऐसे पार्टी का सिपाही बना

नौकरशाह से सियासत के शाह बनकर जब पूर्व कलेक्टर रायपुर लौटकर भाजपा कार्यालय में पहली बार भाषण दिए, तो पहली भाषण में ही सबका दिल जीत लिया | ओपी ने कहा कि वे मंत्रालय जाकर सीधे लोगों से जुड़कर काम नहीं कर सकते थे, इसलिए उन्होंने राजनीती में आना स्वीकार किया | नौकरशाही में लोगों से मिलने के लिए एक रूल्स होती है, एक बंधन होती है मैं उस बंधन से मुक्त हो कर राजनीति में आया हूँ | राजनीति में मैं लोगों के साथ जुड़कर कार्य कर सकूँगा |
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कलेक्टर रहते 13 साल में जो कुछ कर सकता था, लोगों के लिए मैंने वो किया | एक छोटे से गांव से निकल कर कलेक्टर बनने का अपने सपने को पूरा किया | अब गांव फिर प्रदेश के लिए कुछ करने का सपना है, उस सपने को राजनीति में आकर पूरा करूँगा | मेरी बचपन से ही इच्छा था कि गांव समाज के लिए के कुछ करूँ |


ओपी ने कहा कि लोकतंत्र में राजनीती के महत्व को इंकार नहीं किया जा सकता | अगर राजनीतिक तंत्र बेहतर हो तो सैकड़ों प्रशासक बनाये जा सकते हैं | भाजपा ज्वाइन करने पर उन्होंने कहा की मैं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी, नरेंद्र मोदी, और डॉ रमन सिंह से प्रभावित रहा हूँ और बीजेपी देश की ऐसी पार्टी है जहां बगैर चापलूसी के पद और सम्मान मिलता है | इसके साथ ही उन्होंने कहा की पार्टी  जो भी दायित्य देगी उसे मैं पूरे ईमानदारी और अपनी निष्ठा के साथ निभाऊंगा |

 


ओपी ने कहा कि जिस पार्टी के चाय के पृष्ट्भूमि से सम्बंधित व्यक्ति प्रधानमंत्री है और कवर्धा का पार्षद प्रदेश का मुख्यमंत्री है, ऐसी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी का सिपाही बनना मेरे लिए सौभाग्य का बात है, मैं पार्टी में एक सिपाही के रूप में आया हूँ, पार्टी मुझे जैसा दायित्व देगी, उस दायित्वा का मैं निर्वहन करूँगा |


 


पार्टी में ओपी का स्वागत है : धरमलाल
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा कि ओपी के प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा और पार्टी मजबूत होगी  | एक सिपाही के रूप में ओपी पार्टी में शामिल हुए है, पार्टी उनका स्वागत करती है | इसके  साथ ही उन्होंने बताया कि 5  सितम्बर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आगमन के बाद विकास यात्रा शुरू  कि जाएगी | और आगे विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार  की जाएगी |

 

 

जगह जगह आतिशी स्वागत

कलेक्टर पद से इस्तीफा  देकर राजनीती ज्वाइन कर दिल्ली से  रायपुर पहुंचे  पूर्व कलेक्टर चौधरी का एयरपोर्ट में  भाजपा कार्यकर्तों द्वारा जबरदस्त स्वागत किया गया | भाजपा युवा मोर्चा ने  फूल माला के साथ उनका स्वागत किया | ओपी के स्वागत के लिए रायपुर के साथ खरसिया, रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर से उनके समर्थक सुबह ही रायपुर पहुंच चुके थे।

बता दे कि रायपुर कलेक्टर पद से इस्तीफा देकर ओपी ने दिल्ली में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की उपस्थिति में  बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर बीजेपी में प्रवेश किया था |बीजेपी ज्वाइन करने के बाद रायपुर आने पर उनके समर्थकों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया | बड़ी संख्या में कार्यकर्तों के साथ खुली जीप से ओपी बीजेपी कार्यालय पहुंचे | उनके साथ साथ नारे लगातर हुए भी उनके समर्थक भी कार्यालय पहुंचे | एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी कार्यालय तक जगह जगह पर उनका आतिशी स्वागत किया गया |

 

Back to top button
close