चुनाव

आज-कल में कई विभाग में होंगे थोक में तबादले!…सामान्य प्रशासन विभाग से कई विभागों पहुंचा अल्टीमेटम लेटर….स्कूल शिक्षा, ट्राइबल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय निकाय और महिला बाल विकास को जल्द ट्रांसफर लिस्ट जारी करने का फरमान

चुनाव से पहले तीन साल से एक ही जगह पर जमे अफसरों के तबादला को लेकर शासन सख्त रवैय्या अपनाते नजर आ रही है |  सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादला का आदेश नहीं मानने वाले विभाग को पत्र लिखकर आखिरी अल्टीमेटम भेज दिया है | सामान्य प्रशासन विभाग से आदेश जारी होते ही हड़कंप मच गया है |

बता दें कि चुनाव आयोग ने सरकार को 31 अगस्त तक सभी ट्रांसफर कर के लिए शासन को निर्देश दिया था, लेकिन आखिरी तारीख में सिर्फ तीन दिन ही बचे हैं और कई विभागों में तबादले नहीं हुए हैं । ऐसे में अब तबदला आदेश नहीं मानने वाले विभागों को अल्टीमेटम मिलना शुरू हो गया है | कुछ दिन पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर आगाह किया था कि कई विभागों के तबदला अभी भी अटका हुआ है, आयोग के पत्र के बाद जीएडी ने अब विभागों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है | सामान्य प्रशासन सचिव रीता शांडिल्य ने कई विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर तबादला के लिए आदेश दिया है | पत्र चार बिंदु पर लिखा गया है |
– भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश है कि 31 अगस्त 2018 तक उन अधिकारियों का स्थान्तरण किया जाए जो निर्वाचन से सीधे जुड़े हुए है जो गृह जिला में पदस्थ है या विगत चार वर्षों में से तीन वर्ष तक एक ही स्थान पर पदस्थ है या 31 जनवरी 2019 को उनकी पदस्थापना को तीन वर्ष पूरे हो रहे हो या गत विधानसभा निर्वाचन के दौरान वे उसी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में पदस्थ थे एवं आज भी पदस्थ है |
–  कुछ विभागों ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्थानांतरण कर दिए है किन्तु कुछ विभागों यथा स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा महिला एवं बाल विकास विभाग आदि के द्वारा बिलकुल ही स्थानान्तरण नहीं किया गया है |
–  निर्वाचन प्रक्रिया होते ही इनमे से अधिकांश की ड्यूटी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लगाई जाएगी | अतएव इन विभागों के निर्वाचन आयोग के संदर्भित निर्देशों के परिधि में आने वाले विकास खंड स्तरीय अधिकारियों /परियोजना अधिकारीयों के स्थानांतरण दि.31 .08 .2018  के पूर्व किया जाना सुनिश्चित करे |
–  इस सम्बंद में दिनांक 28 .08 .2018 को दोपहर १२ बजे मुख्य सचिव द्वारा उनके प्रतिकक्ष में आवश्यक बैठक ली जाएगी | अत वांछित पालन प्रतिवेदन के साथ बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करे |

सामान्य प्रशासन विभाग से जारी पत्र

विभागों को पत्र जारी होते ही विभागों में हड़कंप मचा गया है, माना जा रहा है कि आज और कल में कई विभागों में थोक में तबादले होंगे |

Back to top button
close