देश - विदेश
Trending

ब्रेकिंग : कवर्धा नगर पालिका कार्यालय सील, सभी अधिकारी-कर्मचारियों का होगा कोरोना टेस्ट, कार्यालय को सेनेटाइज कर आगामी आदेश तक किया गया बंद,

छत्तीसगढ़ में कोरोना तेज़ी से पैर पसार रहा है, कोरोना की एंट्री कई सरकारी दफ्तरों में भी होने लगी है | कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज कवर्धा नगर पालिका का दफ्तर पहुंचा हुआ था, जिसके चलते आज पुरे कार्यालय को सील कर दिया गया है, इसके साथ ही सभी अधिकारी कर्मचारी का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है |

सूचना मिलते ही ऐहतियातन कार्यालय को सेनेटाइज कर आगामी आदेश तक सील कर दिया गया है। सभी कर्मचारी का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष ने इसकी पुष्टि की है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना कई नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 184 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और 49 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

Back to top button
close