देश - विदेश
Trending

ब्रेकिंग : मंत्रालय में मीडिया के प्रवेश पर बंदिशें, सचिव की अनुशंसा पर बनेगा पास, फिर मिलेगा प्रवेश

मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ मंत्रालय महानदी भवन में मीडिया कर्मियों के सीधे प्रवेश पर रोक लगा दी गई है । अब मीडिया कर्मियों को मंत्रालय में प्रवेश के लिए पहले पास बनवाने की आवश्यकता पड़ेगी, जिसके बाद ही प्रवेश मिल सकेगी | मंत्रालय में पदस्थ सचिव की अनुशंसा के बाद ही पास बन सकेगी | इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर​ दिया है।

बता दें कि है कि दिनों मंत्रालय में कोरोना का संदिग्ध मरीज पाए जाने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय में प्रवेश के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देश के अनुसार सिकरेट्री की अनुशंसा के बाद ही लोगों को प्रवेश के लिए पास दिया जाएगा। इससे पहले मंत्री या सिकरेट्री के स्टाफ, डिप्टी सिकरेट्री, अंडर सिकरेट्री की अनुशंसा पर गेट पर पास बना दिया जाता था।

बताया जा रहा है कि यह हालाँकि यह व्यवस्था कोरोना संकट को देखते हुए अस्थाई तौर पर लागू किया गया है, लेकिन फिलहाल इस नियम के दायरे में सभी मीडियाकर्मी आ गए हैं। जिसके चलते मीडिया भी सीधे मंत्रालय के भीतर फिलहाल सहज प्रवेश हासिल नहीं कर पाएगा।

Back to top button
close