मीडिया

कोरोना संक्रमित पत्रकार ने की आत्महत्या, AIIMS की चौथी मंजिल से लगाई छलांग

कोरोना संक्रमित एक पत्रकार ने सोमवार दोपहर को एम्स की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। पत्रकार की पहचान 37 वर्षीय तरुण सिसोदिया के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है।

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डीसीपी देवेंद्र आर्या ने बताया कि भजनपुरा निवासी तरुण सिसोदिया को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रॉमा सेंटर में 24 जून को भर्ती किया गया था। तब से सिसोदिया का यहां इलाज चल रहा था। सोमवार को करीब दो बजे मरीज ने अचानक चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। डीसीपी आर्या ने बताया कि सिसोदिया को तुरंत एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया। हालांकि उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, तरुण कैंसर से भी पीड़ित थे। कुछ साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। उनकी दो बेटियां भी हैं। एक की उम्र दो साल है जबकि दूसरी बच्ची अभी मात्र कुछ ही महीने की है।

Back to top button
close