देश - विदेश
Trending

रंग लाई विधायक शैलेश की पहल : सरकारी स्कुल हुए इंग्लिश मीडियम में अपग्रेड, विधायक ने बैठक लेकर किया रुपरेखा तैयार, बोले – बिलासपुर का स्टूडेंट टॉप करेगा तो दूंगा एक लाख रुपये

अंग्रेजी माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिये बिलासपुर के 3 हिन्दी माध्यम के स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में उन्नयन किया गया है। इन स्कूलों के संचालन के लिये गठित साधारण सभा की संयुक्त बैठक आज जल संसाधन कार्यालय परिसर स्थित प्रार्थना सभा भवन में आयोजित की गई ।

सरकारी स्कूलों को अब शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के रूप में बदलने के बाद इसकी पढ़ाई शुरू होने के पहले आज नगर विधायक शैलेश पांडे इस संयुक्त बैठक में शामिल हुए । बैठक में शिक्षा विभाग के आला अधिकारी, प्राचार्य और शिक्षाविदों के बीच इस शिक्षा पद्धति को बेहतरीन से अमलीजामा पहनाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने सभी सुविधा उपलब्ध करने को लेकर चर्चा की गई।

शैलेश की पहल से प्रदेश में लागू हुई सरकारी स्कूलों में इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई की योजना

सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने की पहल बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने की है । इसके लिए उन्होंने सबसे पहले बिलासपुर शहर की तीन स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा देने के लिए चयनित करने हेतु, शासन के पास प्रस्ताव भेजा था, इस पर अनुमति देते हुए सरकार ने इसकी शुरुआत की है। इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाया जाना है ।

इसको ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा अंग्रेजी मीडियम स्कूल संचालित करने की योजना लायी गयी है। शिक्षकों के लिये यह गर्व की बात है कि उन्हें छत्तीसगढ़ शासन की इस योजना में भागीदारी करने का मौका मिल रहा है । अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, साफ-सफाई और स्कूल भवन के बेहतर रख-रखाव, व्यवस्था और अनुशासन से परिणाम भी बेहतर आएगा, इसका ध्यान रखना होगा ।

एक लाख रुपये का ईनाम

विधायक शैलेश ने कहा कि इन स्कूलों को हर हाल में सफल बनाना होगा, साथ ही शहर के इन्ही स्कूलों से हो टॉपर होना चाहिए | यदि इन स्कूलों के बच्चों में से कोई टॉपर होता है तो मैं स्कूल को तत्काल एक लाख रुपये देने की घोषणा करता हूँ | मेरे शहर के स्कूल से टॉपर होना चाहिए |

माँ बनकर पढ़ाना बच्चों को

विधायक शैलेश ने कहा कि इंग्लिश मीडियम स्कूलों के शिक्षकों के जैसे ही आपको भी बच्चों को माँ बनकर पढ़ाना होगा, बच्चों को कठनाइयों को समझकर उन्हें समझाकर आगे बढ़ना होगा, जिससे स्कुल सफल हो सके |

Back to top button
close