राजनीति
Trending

CM शिवराज के नए मंत्रियों ने ली शपथ, यहां देखें “जंबो कैबिनेट” में शामिल मिनिस्टर्स की लिस्ट

तमाम कयासों के बाद आखिरकार मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ‘जंबो कैबिनेट’ का विस्तार हो गया. कैबिनेट को लेकर हफ्तों तक अटकलबाजी का दौर चलता रहा. बता दें कि ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और उनके समर्थक कांग्रेसी विधायकों के बीजेपी में आने के बाद एक बार फिर से शिवराज की ताजपोशी हुई थी, लेकिन कैबिनेट का पूर्ण विस्‍तार नहीं हो सका था. सिंधिया समर्थकों को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने को लेकर भाजपा के प्रदेश के साथ केंद्रीय नेतृत्‍व को भी माथापच्‍ची करनी पड़ी. पिछले तीन-चार दिनों से इसको लेकर गतिविधियां बहुत बढ़ गई थीं. लेकिन अब सीएम शिवराज की टीम का गठन हो चुका है जिसमें 28 मंत्रियों ने शपथ भी ले ली है.

शपथग्रहण समारोह के बाद मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी नए मंत्रियों को बधाई दी. उन्‍होंने कहा, ‘आज (2 जुलाई) मंत्री पद की शपथ लेने वाले मेरे सभी साथियों को हार्दिक बधाई. हम सब मध्‍य प्रदेश की प्रगति, विकास एवं जनकल्‍याण के लक्ष्‍यों की प्राप्ति के लिए साथ मिलकर कार्य करेंगे. मुझे विश्‍वास है कि प्रदेश के नवनिर्माण में आप सबका भरपूर सहयोग और योगदान मिलेगा.’

एमपी के मंत्रिमंडल की लिस्ट
गोपाल भार्गव

विजय शाह

जगदीश देवड़ा
बिसाहूलाल सिंह
यशोधराज सिंधिया
भूपेंद्र सिंह
एदलसिंह कंषाना
बृजेंद्र प्रताप सिंह
विश्वास सारंग
इमरती देवी
डा प्रभुराम चौधरी
महेंद्र सिंह सिसोदिया
प्रद्युमन सिंह तोमर
प्रेम सिंह बघेल
प्रेम सिंह पटेल
ओमप्रकाश सकलेचा
उषा ठाकुर
अरविंद्र सिंह भदौरिया
मोहन यादव भदौरिया
हरदीप सिंह डंग
राजवर्धन सिंह शपथ
भरत सिंह
इंदर सिंह परमार
राम खिलावन पटेल
राम किशोर कांवरे
बृजेंद्र सिंह यादव
गिर्राज डंडौतिया
सुरेश धाकड़
ओपीएस भदौरिया

Back to top button
close