राजनीति
Trending

अजय चंद्राकर के ट्वीट से सियासी घमासान : कहा – तो गोबर को बना देना चाहिए राजकीय चिन्ह…..कांग्रेस का पलटवार – BJP को होगा फायदा..दिमाग में भरे गोबर को बेचें और लाभ कमाएं

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने "गोधन न्याय योजना" को लेकर किया ट्वीट

छत्तीसगढ़ सरकार ने गोधन न्याय योजना का ऐलान किया है । गोधन न्याय योजना गौपालकों से गोबर खरीदने की योजना है । इस योजना की भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ाई इसके बाद ट्विटर पर छीटाकसी का सिलसिला शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ सरकार के गोधन न्याय योजना पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि – ‘छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था में गोबर के महत्व को देखते हुए इसे राजकीय प्रतीक चिन्ह बना देना चाहिए ।

बता दें सोशल मीडिया में इस योजना की जमकर खिल्ली उड़ाई गई विधायक अजय चंद्राकर ने गोबर पर छत्तीसगढ़ सरकार को नसीहत देते हुए ट्वीट किया है कि- ‘छत्तीसगढ़ के वर्तमान राजकीय चिन्ह को नरवा, गरवा, घुरवा, बारी की अपार सफलता और छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था में “गोबर” के महत्व को देखते हुए इसे राजकीय प्रतीक चिन्ह बना देना चाहिए।’

जिसके बाद पूर्व मंत्री के इस ट्वीट पर कांग्रेस ने बड़ा पलटवार किया है । कांग्रेस ने कहा कि आपकी सोच देखकर लगता है कि इस योजना से भाजपा नेताओं को फ़ायदा होगा । कांग्रेस ने कहा कि दिमाग में भरे गोबर को बेचें और लाभ कमाएं, इसके कुछ अच्छी चीजें भी दिमाग में घुसेंगी ।

Back to top button
close