देश - विदेश

ब्रेकिंग : ISRO का बड़ा ऐलान, अब भारत में प्राइवेट कंपनी भी बना सकती है रॉकेट और सैटेलाइट

आने वाले दिनों में अब भारत में भी अंतरिक्ष के क्षेत्र में बड़ा बदलाव दिख सकता है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने ऐलान किया कि अब प्राइवेट कंपनियां भी रॉकेट और सैटेलाइट बना सकती हैं. ISRO के चेरयमैन के सिवन ने कहा कि अब स्पेस सेक्टर को प्राइवेट कंपनियों के लिए खोल दिया जाएगा. बता दें कि इसी साल नासा ने पहली बार प्राइवेट कंपनी स्पेसएक्स के अंतरिक्षयान से दो लोगों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा है.

जारी रहेगा ISRO का भी काम
इसरो प्रमुख के सिवन ने बृहस्पतिवार को कहा कि निजी क्षेत्र को अब रॉकेट और सैटेलाइट बनाने और प्रक्षेपण सेवाएं मुहैया कराने जैसी अंतरिक्ष गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अंतरग्रहीय मिशन का भी हिस्सा बन सकता है. हालांकि सिवन ने कहा कि इसरो की गतिविधियां कम नहीं होंगी, इसरो की तरफ से शोध और विकास के काम लगातार होते रहेंगे.

बढ़ेगी रोजगार की संभावनाएं
बता दें कि पिछले कई सालों से प्राइवेट कंपनियां ISRO को कंपोनेंट्स और दूसरे सामान मुहैया कराती रही हैं. सिवन ने कहा, ‘अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में अब रोजगार की संभावना बढ़ेगी. इसके अलावा इस सेक्टर में ग्रोथ की भी अच्छी संभावना है.’ बता दें कि अमेरिका, चीन और यूरोप के कई देशों में अंतरिक्ष को लेकर हो रहे अनुसंधान में पहले से ही प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी रही है.

कैबिनेट ने दी थी मंजूरी
बता दें कि बुधवार को कैबिनेट ने अंतरिक्ष से जुड़ी सभी गतिविधियों में निजी क्षेत्र की भागीदारी को मंजूरी दे थी. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ये जानकारी देते हुए कहा था, ‘इससे न केवल इस क्षेत्र में तेजी आएगी बल्कि भारतीय उद्योग विश्व की अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेगा. इसके साथ ही प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार की संभावनाएं हैं और भारत एक ग्लोबल तकनीकी पावर हाउस बन रहा है.

Back to top button
close