देश - विदेश

22 नये कोरोना पॉजीटिव : बीएसएफ के 15 जवान समेत 22 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 2400 के पार….एक्टिव केस बढ़कर 868 हुई

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हर दिन बढ़ रहा है । बीती देर रात 22 और नए मरीज की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। जिसके बाद अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 868 हो गई हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है, रोजाना मरीजों की इजाफा देखने को मिल रहा है, देर रात फिर 22 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की हुई है, जिनमें कांकेर 14, रायपुर 3, राजनांदगांव-बलौदाबाजार 2-2 और दुर्ग से एक मरीज शामिल है, इन सभी मरीजों की भर्ती प्रक्रिया की जा रही है |

राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2407 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 868 हो गई है, वहीं प्रदेश में अब तक इस वायरस से 12 लोगों की मौत हो चुकी है | कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में जो संक्रमित मरीज मिले है उनमें बीएसएफ के 15 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए है, अंतागढ़ में 5 जवान और बांदे में 10 जवान शामिल है, सभी जवान छुट्टी से वापस कैंप आए है, लेकिन इन्हें सभी को पहले से ही क्वारेंटीन सेंटर में रखा गया था, इसकी पुष्टि CMHO कांकेर ने की है |

Back to top button
close