देश - विदेश

स्वास्थ्य मंत्री की तबीयत बिगड़ी : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ, हुई कोरोना जांच…..गृह मंत्रालय की बैठक में मौजूद थे मंत्री, पॉजिटिव निकले तो कई नेता होंगे क्वारनटीन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत खराब हो गई है, तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें राजीव गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, अस्पताल के हवाले से बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का ऑक्सीजन लेवल भी नीचे है, इसके मद्देनजर उनका कोरोना (COVID-19 Test) टेस्ट किया गया |

बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्री को कल रात से ही तेज बुखार था, साथ ही उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी, सत्येंद्र जैन की तबीयत ज्यादा खराब होती देख उन्हें राजीव गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि जैन की कोविड-19 की जांच की गयी है, जिसकी रिपोर्ट शाम तक आएगी | आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी बुखार और गले में खराश की तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, हालांकि जांच में सीएम केजरीवाल की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई |

आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, सोमवार को दिल्ली सरकार के आधिकारिक बुलेटिन में बताया गया कि राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1647 मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 42829 पर पहुंच गई है, वहीं इस महामारी की चपेट में आकर कल 73 लोगों की मौत हुई, इसके साथ ही कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 1400 पर पहुंच गया है |

Back to top button
close