देश - विदेश

COVID-19 : Corona की डराने वाली रफ्तार, 24 घंटों में 8380 नए केस, 193 मरीज़ों की मौत…. देखिये किस राज्य की क्या है हालत

भारत में कोरोना वायरस के नए मरीजों ने एक बार फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए | स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8380 नए केस मिले और 193 मरीजों की जान गई, नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख 82 हजार 142 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना के 7,964 नए केस मिले थे जबकि 265 मरीजों की जान गई थी |

स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 89995 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी से अब तक 5164 मरीजों की मौत हो गई है और 86983 लोग ठीक हो चुके हैं, एक विदेशी लौट चुका है, कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित दिख रहा है. महाराष्ट्र में एक दिन में 2,940 नए मामले सामने आए हैं जबकि 99 लोगों की मौत हुई है. नए मरीज आने के बाद राज्य में कोरोना संक्र​मित मरीजों की संख्या 65,168 तक पहुंच गई है |

देश में कोविड-19 से मौत के अब तक आए कुल 5164 मामलों में सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में आए हैं जिनकी संख्या 2,197 है, इसके बाद गुजरात में 1007, मध्य प्रदेश में 343, दिल्ली में 416, पश्चिम बंगाल में 309, उत्तर प्रदेश में 201, राजस्थान में 193, तमिलनाडु में 160, तेलंगाना में 77 और आंध्र प्रदेश में 60 मामले आए हैं. कर्नाटक में अब तक 48 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है, वहीं पंजाब में 44, जम्मू कश्मीर में 28 मौत हो चुकी है.

Back to top button
close