देश - विदेश

68 नये कोरोना पॉजीटिव : छत्तीसगढ़ में आज 68 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि, प्रदेश में मुंगेली टॉप पर, 70 कोरोना पॉजीटिव….देखिए किस जिले में कितने कोरोना पॉजीटिव

छत्तीसगढ़ में कोरोना की एंट्री तेज़ हो गई है । हफ्ते भर में ही प्रदेश में कोरोना के आंकङों ने तस्वीर बदल दी है । आज तक के आंकड़ों पर नजर डाले तो प्रदेश में सबसे अधिक मुंगेली जिले में 70 कोरोना के मरीज हैं, तो दूसरे नंबर में बिलासपुर में 41 केस है . आज प्रदेश में 68 नये कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है, प्रदेश में आज की स्थिति में एक्टिव केस 281 हो गई है |

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जिलेवार कोरोना रिपोर्ट की जानकारी

छत्तीसगढ़ कोरोना डेस्क के अनुसार आज कुल अभी तक 68 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई । इसमें 14 मरीज सुबह के समय पुष्टि किये गए थे, जबकि 54 पॉजीटिव की अभी पुष्टि हुई है | प्रदेश में मुंगेली 23, बेमेतरा 10, जशपुर में 1, बालोद में 5, बिलासपुर 2 और रायगढ़ से 1 मिले हैं |वहीं दोपहर में मिले 14 मरीज में जिला राजनांदगांव से 12 व बेमेतरा से 2,मरीज मिले हैं। विगत रात्रि 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पहचान रायगढ़ जिले से हुई थी । कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 281 हैं ।

Back to top button
close