देश - विदेश

30 नये कोरोना पॉजीटिव : छत्तीसगढ़ में 30 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, एक ही जिले में 26 कोरोना के नये मरीज मिले….एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 216

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है। यहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रदेश में 30 नए कोरोना मरीजोंं की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 216 हो गई है।

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर बताया है कि मुंगेली से 26, धमतरी से 2, बिलासपुर और बलरामपुर से 1-1 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 216 हो गई है।

एक दिन पहले रविवार को 36 नए मरीज सामने आए थे। इससे पहले शनिवार को 44 शुक्रवार को 40, गुरुवार को 17, बुधवार को 14 मरीज सामने आए थे। अभी जो पॉजिटिव मरीज मिल रहे है। उनमें ज्यादातर प्रवासी मजदूर है। इनमें महाराष्ट्र, आगरा, दिल्ली राजस्थान, तेलंगाना से लौटने वाले शामिल है।

बता दें कि नए मरीज मिलने के बाद अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 216 हो गई है। वहीं अब कुल संक्रमितों की संख्या भी 250 के पार हो गई है।

Back to top button
close