देश - विदेश

बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, इस जिले में फिर मिला नया मरीज….प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 186

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आज यानि सोमवार को राजनांदगांव जिले में एक और मरीज की पुष्टि हुई है, अब इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 186 हो गई है।

जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीज जिले के आतरगांव के क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरा हुआ था। वहीं तबीयत बिगड़ने पर सैंपल की जांच की तो कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। मरीज को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।

एक दिन पहले रविवार को 36 नए मरीज सामने आए थे। इससे पहले शनिवार को 44 शुक्रवार को 40, गुरुवार को 17, बुधवार को 14 मरीज सामने आए थे। अभी जो पॉजिटिव मरीज मिल रहे है। उनमें ज्यादातर प्रवासी मजदूर है। इनमें महाराष्ट्र, आगरा, दिल्ली राजस्थान, तेलंगाना से लौटने वाले शामिल है।

बता दें कि नए मरीज मिलने के बाद अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 186 हो गई है। वहीं अब कुल संक्रमितों की संख्या भी 250 के पार हो गई है।,

Back to top button
close