देश - विदेश

ब्रेकिंग : बिलासपुर में सिम्स का डॉक्टर कोरोना पॉजीटिव, अस्पताल के OPD में लगी थी ड्यूटी…नहीं थी कोई ट्रैवल हिस्ट्री

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, देर शाम 42 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है | इसी बीच खबर आ रही है कि बिलासपुर स्थित सिम्स अस्पताल के एक जूनियर डॉक्टर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव आई है, कोरोना सेल में डॉक्टर की ड्यूटी लगी हुई थी |डाक्टर की कोविड वार्ड में ड्यूटी लगी थी, जहां वो ओपीडी देख रहे थे।कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आने के बाद अब डाक्टरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक डाक्टर की ड्यूटी कोरोना वार्ड में लगी हुई थी, जहाँ वो ओपीडी देख रहे थे, इसे देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से कुछ दिन पहले डॉक्टर का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट आज देर शाम पॉजेटिव आई | जिसके बाद डॉक्टर को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है | जानकारी के मुताबिक डाक्टर बिलासपुर के मसानगंज एरिया के रहने वाले हैं |

आपको बता दें कि आज देर शाम 42 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई।जिला राजनांदगांव से 10, मुंगेली से 9, बिलासपुर से 8, कोरिया व रायगढ़ से 4-4, सरगुजा से 3,GPM से 2, बलौदाबाजार व जशपुर से1-1मरीज मिले हैं,बालोद जिले के 2 मरीज़ डिस्चार्ज हुए, प्रदेश में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 150 है |

Back to top button
close