राजनीति

गलत खबर वायरल होने से स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव बेहद नाराज, कहा – कोरोना से 6 हजार लोग मरने वाले हैं मैंने ऐसा बयान नहीं दिया… मेरे नाम से गलत खबरें चल रही….सिंहदेव ने किया स्थिति स्पष्ट

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सोशल मीडिया में चल रही अपनी एक खबर पर ऐतराज जताया है | उन्होंने कहा कि मैंने कोरोना से छत्तीसगढ़ के 6 हजार लोगों की मौत की बातें नहीं कही है, सिंहदेव ने कहा कि आज मैंने ऐसा कोई बयान ही नहीं दिया है, दो महीने पहले शोधकर्ताओं ने जो अनुमान लगाया था, उसके आधार पर तैयारी को लेकर कहा बातें कही थी, कहा था कि कोरोना संक्रमण से लड़ने स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है | सिंहदेव ने कहा कि कुछ लोग मेरे नाम से अफवाह उड़ा रहे हैं |

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक्सपर्ट का आंकलन है कि कोरोना छत्तीसगढ़ में 30 फीसदी तक पहुँच सकता है, मेरा अनुमान 10 फीसदी तक का है, मैं एक्सपर्ट के आंकलन के आधार पर कोरोना के संक्रमण बढ़ने की बात कहते आ रहा हूँ, कोरोना से जंग लड़ने राज्य सरकार पर्याप्त व्यवस्था कर रही है | मैं तो पहले से ही ये बताते आया हूं कि हमारे जो शोधकर्ता है, जो विश्व स्तर के हैं देश के हैं हमारे राज्य के हैं उनके अनुमान हैं उनको आपके सामने रखता हूं. उनके शोध के आधार पर ही हम कुछ तैयारी कर चुके हैं और कुछ कर रहे हैं |

सिंहदेव ने कहा कि कोरोना जैसे मामले पर मेरे बिना बोले मेरे नाम से कुछ भी न चलाएं, लगातार मेरे पास फ़ोन आ रहा है कि कुछ लोग सोशल मीडिया में मेरे नाम से करोना से 6 हजार लोगों के मरने की ख़बर चलाए जा रहे हैं, वे ऐसा न करें | कोरोना संकट के समय ऐसी खबरों से बचना चाहिए |

Back to top button
close