राजनीति

प्रदेश के दिग्गज BJP नेता पहुंचे राजभवन, शराब दूकान खोलने के विरोध में राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन….इन मुद्दों को लेकर भी सरकार को घेरा

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल, बृजमोहन अग्रवाल, सरोज पांडेय समेत कई दिग्गज नेताओं का रहा जमवाड़ा

प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेताओं ने एकबार फिर प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, कोरोना वायरस और लॉक डाउन के बीच छत्तीसगढ़ में शराब दुकान खोलने की शिकायत लेकर आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय,लोकसभा सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल समेत कई बड़े नेता राजभवन पहुंचे । बीजेपी नेताओ ने शराब की होम डिलीवरी को प्रमुख मुद्दा बनाया है ।
राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत बीजेपी के नेता

आपको बता दे की कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में जारी लॉकडाउन की वजह से 25 मार्च से बंद पड़े रेस्टोरेंट, क्लब और बार आदि को बीजेपी की कर्नाटक सरकार ने राज्य में शराब की थोक कीमत पर बिक्री करने की अनुमति दे दी है। हालांकि, ये अनुमति केवल शराब बेचने के लिए दी गई है, परोसने के लिए नहीं। रेस्टोरेंट, बार और पब संचालकों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। बता दें कि शराब की बिक्री से राज्य के कुल राजस्व का एक बड़ा हिस्सा आता है।

Back to top button
close