द बाबूस न्यूज़

IAS पद से रिजाइन कर घर लौट रहीं IAS रानी नागर की बीच रास्ते गाड़ी खराब, विभाग से नहीं Facebook से मिली मदद

साल 2014 बैच की हरियाणा कैडर की IAS अधिकारी रानी नागर ने सोमवार को अपना इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के बाद रानी नागर सोमवार को ही चंड़ीगढ़ से अपने होम टाउन उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लिए निकल पड़ी, हालांकि एनएच-44 पर करनाल जिले के घरौंडा टोल टैक्स के पास उनकी गाड़ी खराब हो गई |

इसके बाद रानी ने अपने विभाग से मदद मांगी, पर जो विभाग उनकी शिकायत पर गौर नहीं कर पाया, उसने बीच रास्ते में गाड़ी खराब होने के कारण परेशान रानी नागर की कोई मदद नहीं की. काफी देर तक जब रानी को विभाग से मदद का कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करके फेसबुक पर मदद मांगी |
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फेसबुक पोस्ट एक पुलिसकर्मी ने देखी, जो कि मधुबन पुलिस कॉम्पलेक्स में तैनात था, वह रानी नगर से मिला और फिर उसने उनकी गाड़ी को मैकेनिक के पास गैराज तक पहुंचाना का काम किया, जब गाड़ी ठीक हो गई, तब रानी अपने घर के लिए निकलीं, साथ ही रानी ने उस पुलिसकर्मी का शुक्रिया भी किया जिसने उनकी इस मुश्किल समय में मदद की |

रानी ने अपने इस्तीफे में नौकरी करते हुए व्यक्तिगत सुरक्षा का हवाला दिया है, रानी ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि कोरोनावायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के बाद वह अपना इस्तीफा दे देंगी, यह बात रानी ने अपने एक फेसबुक वीडियो के जरिए कही थी. हालांकि लॉकडाउन बढ़ा दिया गया और रानी ने लॉकडाउन के खत्म होने से पहले ही अपनी इस्तीफा दे दिया |

मालूम हो कि नागर ने पिछले साल चंडीगढ़ कोर्ट में हरियाणा सरकार के अधिकारी और कुछ चंडीगढ़ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने उस समय अपनी जान पर खतरे की भी आशंका जताई थी. इसी के साथ नागर ने साल 2018 में सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए हरियाणा के एडिश्नल चीफ सेक्रेटरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया था |

Back to top button
close