देश - विदेश

कोरोना वायरस : जानें कितना खतरनाक है आपका जिला, सरकार ने जारी की जिलेवार रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन की सूची….आपके शहर का क्या है हाल? यहां देखें पूरी लिस्ट

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश भर में इन दिनों 3 मई तक लॉकडाउन  लागू है, अब इस लॉकडाउन को खत्म होने में सिर्फ 3 दिनों का वक्त और रह गया है, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या लोगों को 3 मई के बाद छूट मिलेगी? या फिर कुछ और दिनों तक कुछ शहरों में पाबंदियां रहगी? केंद्र सरकार किसी भी वक्त नई गाइडलाइन जारी कर सकती है, कहा जा रहा है अलग-अलग ज़ोन के हिसाब से लोगों को छूट मिल सकती है |

इसके मुताबिक प्रदेश के जिलों को अलग-अलग ज़ोन में बांटा गया है, प्रदेश के 28 जिलों को तीन अलग-अलग जोन में बांटा गया है, ग्रीन जोन में वो जिले हैं जहां पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है, इसके अलावा ऑरेंज ज़ोन यानी वो इलाका जहां पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई नया केस न आए हों वहां भी पाबंदियों में कुछ ढील दी जा सकती है, इसके अलावा रेड ज़ोन में किसी भी तरह की छूट की कोई संभावना नहीं है |

बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां थोड़ी राहत है। सिर्फ राजधानी रायपुर को रेड जोन में रखा गया है। वही कोरबा जिले को ऑरेंज में रखा गया है। वहीं अन्य 26 जिलों को ग्रीन जोन में बांटा गया है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा केस की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के हिसाब से जिलों की नई लिस्ट तैयार की गई है। इसमें बताया गया है कि कौन सा जिला किस जोन में आता है और किस तरह सख्ती बरती जाएगी। नए नियमों के अनुसार, अब अगर किसी जिले में 21 दिनों से कोई कोरोना वायरस का नया केस नहीं आता है, तो वह ग्रीन जोन में आएगा। पहले ये समय 28 दिनों का था।

Back to top button
close