द बाबूस न्यूज़

सिविल सर्विस डे: PM मोदी और CM भूपेश ने दी बधाई, कहा – सेवा और कर्तव्य पर देश को है गर्व

कोरोना संकट से जूझ रहे देश में अपने काम के जरिए इस महामारी को मात देने में लगे सभी सिविल सर्विस के अफसरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शुभकामनाएं दीं । आज देश सिविल सर्विस डे मना रहा है, इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए अपना संदेश साझा किया ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज सिविल सर्विस डे के मौके पर मैं सभी कर्मचारियों और उनके परिवार को शुभकामनाएं देना चाहता हूं, कोरोना वायरस के खिलाफ देश में जारी लड़ाई में उनके योगदान की सराहना भी करता हूं, समय की मांग के अनुसार वे लगातार काम कर रहे हैं और हर संभव तरीके से मदद करने की कोशिश कर रहे हैं’ ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सिविल सर्विस डे 21 अप्रैल की शुभकामनाएं दी है। भूपेश बघेल ने कहा कि देश सेवा में समर्पित सिविल सेवकों और उनके परिवारजनों को सिविल सेवा दिवस की शुभकामनाएं। हमारे नागरिक सेवा के अधिकारी कोरोना संकट की इस मुश्किल घड़ी में जिस समर्पण और सेवाभाव से काम कर रहे हैं, वह बेहद प्रशंसनीय है। आपके सेवा एवं कर्तव्य भाव पर देश को गर्व है।

गौरतलब है कि भारत में सिविल सर्विस में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और अखिल भारतीय सेवाएं (जिसमें केंद्रीय सेवा की व्यापक सूची भी है) शामिल हैं. 21 अप्रैल को ही देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अखिल भारतीय सेवाओं की शुरुआत की थी, जिसके बाद से इस दिन को सिविल सर्विस के लिए समर्पित कर दिया गया, इस दिन भारतीय लोक सेवा में योगदान देने वाले अफसरों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है. लेकिन कोरोना महामारी के संकट की वजह से इस साल देश में इस प्रकार का कोई कार्यक्रम नहीं हो रहा है ।

Back to top button
close