देश - विदेश

Coronavirus Update : देश में एक दिन में 7 लोगों की मौत, एक हजार के पास पहुंची मरीजों की संख्या….मृतकों की संख्या 25 पहुंची

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित एक और मरीज की मौत की खबर है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महिला को पिछले तीन-चार दिन से सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इस कारण शनिवार को उसे मुंबई के बीएमसी अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां 24 घंटे के अंदर ही उसकी मौत हो गई. इस तरह महाराष्ट्र में कोविड-19 (Covid-19) से मृतकों की संख्या बढ़कर सात पर पहुंच गई है|

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीज़ों की संख्या एक हजार के पास पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 979 तक पहुंच गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 25 तक पहुंच गया. मंत्रालय ने मौत के छह नए मामले दर्ज किए. दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर  और तेलंगाना में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है |

इस तरह कोरोना वायरस संक्रमण से देशभर में अब तक महाराष्ट्र में छह, गुजरात में चार, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में दो और दिल्ली में भी दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक संक्रमित की जान गई |

सुबह 10 बजे जारी ताजा आंकड़ों में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 867 सक्रिय संक्रमित थे, जबकि 86 लोगों का इलाज कर दिया गया अथवा उन्हें छुट्टी दे दी गई और एक दूसरी जगह चला गया. इसके मुताबिक, देश में 48 विदेशियों समेत कुल 979 कोरोना वायरस संक्रमित हैं |

Back to top button
close