राजनीति

कोरोना से जंग जीतने विधायक शैलश पांडेय का अनुकरणीय पहल….बिलासपुरवासियों को बचाने विधायक निधि से 20 लाख और वेतन भी दिया….विधायक की सक्रियता की हो रही जमकर सराहना

बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय के इस कदम ने उन्हें एकबार फिर बधाई के पात बना दिया है, पहले तो वो कोरोना वायरस को लेकर शासन-प्रशासन के साथ पहले दिन से सड़क पर खड़े नजर आ रहे हैं, हरेक जगहों की सुध ले रही हैं, दूसरी तरफ आर्थिक मदद में भी कही पीछे नजर नहीं आ रहे हैं |  विधायक शैलेष पांडेय ने अपने विधायक निधि से 20 लाख रुपये स्वास्थ्य विभाग को देने ऐलान किया है । ये राशि कोरोना पीड़ितों के लिए बिलासपुर में खर्च की जायेगी ।  इससे पहले शैलेश पांडेय ने अपने एक महीने का वेतन भी कोरोना पीड़ितों के लिए दिए हैं | इस सम्बन्ध में उन्होंने मुक्यमंत्री को पत्र लिखकर अपने विधायक निधि से 20 लाख रुपये देने की बात कही है |

शैलेश पांडेय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ये कहा है कि 

उपरोक्त विषयातंर्गत मेरे द्वारा पूर्व में वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुछ कार्य अनुशंसा किया गया था जिनकी अनुमति शासन में लंबित है ऐसे लंबित कार्यो की अनुशंसा में परिवर्तन कर वर्तमान में कोरोना वायरस की महामारी से बिलासपुर की जनता के बचाव और रोकथाम हेतु मै अपने विधायक निधि के 20 लाख रुपये को स्वास्थ्य विभाग अनुदान हेतु अनुशंसित करता हूं ।
आपसे निवेदन है कि इस 20 लाख रुपये राशि को तत्काल कोरोना वायरस की महामारी से बिलासपुर को बचाने हेतु उपयोग करने का कष्ट करें।

विधायक शैलेश पांडेय कोरोना को लेकर काफी अलर्ट हैं, प्रतिदिन वे प्रशासनिक गतिविधियों का जायजा ले रहे हैं, सड़क पर उतरकर रूबरू भी हो रहे हैं | ऐसे में क्षेत्र की जनता को दिक्कत न हो, इसके लिए वे मोबाइल नंबर जारी करके सीधे शिकायत या सुझाव की बात भी कही है | कोरोना के संकट के समय विधायक के इस कदम की जमकर सराहना हो रही है |

Back to top button
close