चुनाव

ब्रेकिंग : राज्यसभा चुनाव स्थगित, कोरोना के कारण EC ने टाला राज्यसभा चुनाव….26 मार्च को होना था मतदान, नई तारीखों का बाद में ऐलान

कोरोना वायरस के चलते आगामी राज्यसभा चुनाव भी स्थगित कर दिये गये हैं, यह जानकारी मंगलवार को चुनाव आयोग ने दी, बता दें आगामी 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान होना था. 7 राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले मतदान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कुछ सीटों पर कांटे की टक्कर का दावा किया जा रहा था. गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर, मेघालय, आंध्र प्रदेश और झारखंड की राज्यसभा सीटों के लिए मतदान होना था |

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन सीटों पर मतदान के लिए नई तारीखों की ऐलान बाद में किया जाएगा. आयोग की ओर से कहा गया है कि उसके द्वारा यह फैसला जनप्रतिनिधित्व अधिकार अधिनियम 1951 की धारा 153 के तहत लिया गया है.

आयोग ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित करने और भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भी इसकी निगरानी कर रहा है. इसी के मद्देनजर राज्य सरकारों द्वारा भी विभिन्न आदेश जारी किये हैं.  चुनाव वाले दिन मतदाताओं समेत विभिन्न अधिकारी इकट्ठा होंगे ऐसे में मौजूदा स्थिति में चुनाव नहीं कराए जा सकते हैं |

Back to top button
close