चुनाव

ब्रेकिंग : शेख नजीरुद्दीन होंगे बिलासपुर नगर निगम के नए सभापति, निर्विरोध चुने गए…महापौर के बाद सभापति पद को भी BJP ने दिया वाकओवर….दोनों पद के लिए BJP ने छोड़ा मैदान

कांग्रेस के शेख नजीरुद्दीन बिलासपुर नगर निगम के अगले सभापति होंगे, उन्होंने सभापति के लिए नामांकन फॉर्म भरा है, इस पद के लिए भी भाजपा चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी, यानी इस पद को भी बीजेपी ने कांग्रेस को वाकओवर दे दिया है | बीजेपी के सभापति का चुनाव न लड़ने का फैसला किया है, ऐसे में शेख नजीरुद्दीन का चुनना तय है |

बता दे कि कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी के रेस में सबसे प्रबल दावेदार शेख नजरुद्दीन को अब सभापति के पद से ही संतुष्ट होना पड़ेगा | पिछले कई दिनों के काफी उठापटक के बाद आज सुबह कांग्रेस पार्टी ने महापौर प्रत्याशी के रूप में रामशरण के नाम पर मुहर लगाईं, जिसके बाद शेख नजीरुद्दीन की नाराजगी की खबर भी सामने आई थी, लेकिन नाराजगी को दूर करते हुए पार्टी ने उन्हें सभापति के लिए चुना है, उन्होंने इस पद के लिए नामांकन भी दाखिल कर दिया है | मेयर के लिए कांग्रेस के रामशरण निर्विरोध चुने गए, वही सभापति पद के लिए शेख नजीरुद्दीन ने नामांकन भरा है, भाजपा की ओर से नामांकन न आने पर वे निर्विरोध निर्वाचित होंगे । इस तरह से बिलासपुर नगर निगम के दोनों प्रमुख पदों पर कांग्रेस ने कब्ज़ा जमा लिया है |

Back to top button
close