द बाबूस न्यूज़

पूर्व IAS अफसर कन्नन गोपीनाथन हिरासत में, CAA के विरोध में धरने में शामिल होने जा रहे थे AMU…कुछ माह पहले ही दिया था IAS पद से इस्तीफा

उत्तर प्रदेश में पूर्व आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कन्नन आगरा से होते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय जा रहे थे। हंगामे की आशंका को लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की। उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने कन्नन गोपीनाथ को सैंया टोल से हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि कन्नन नागरिकता संशोधन कानून के खिफाल एक घरना में हिस्सा लेने जा रहे थे। पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर उन्हें हिरासत में ले लिया।
कन्नन गोपीनाथन केरल कैडर के आईएएस अधिकारी थे। जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने के फैसले के विरोध में कन्नन ने अपनी नौकरी से त्यागपत्र दे दिया था।

Back to top button
close