चुनाव

बिलासपुर नगर निगम : विजय केशरवानी, शेख गफ्फार, नजरुद्दीन समेत 43 वार्डों का टिकट फाइनल, 27 सीटों में फंसा पेंच, देर रात तक होगी घोषणा….देखिए पूरी सूची

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस बाजी मारते हुए बीजेपी से पहले बिलासपुर नगर निगम में कई वार्डों से पार्षद के नाम पर लगभग मुहर लगा चुकी है, नगरीय निकाय प्रभारी धनेंद्र साहू की उपस्थिति में जिला चयन समिति ने शहर के 43 वार्ड के पार्षद पद के उम्मीदवार को फाइनल कर दिया गया है। इनमें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, शेख गफ्फार, संध्या तिवारी व शेख नजरुद्दीन आदि शामिल हैं । 19 वार्ड के लिए पैनल बनाए गए हैं, जबकि 8 सीटें होल्ड रखी गई हैं । इन वार्डों का टिकट फाइनल पीसीसी करेगी ।

इन प्रत्याशियों के नाम पर लगी मुहर
सूत्रों की मानें तो सकरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 से अमित भारते, वार्ड क्रमांक 2 से शत्रुहन मेहर, वार्ड नंबर 3 से सुरेश टंडन, वार्ड क्रमांक 4 से शशिकला घृतलहरे, वार्ड क्रमांक 9 से मनहरण कौशिक, वार्ड 10 से पुष्पेंद्र साहू, वार्ड  से 11 रवि साहू, वार्ड 14 से रामकुमार सेंद्राम, वार्ड क्रमांक 15 से त्रिवेणी भोई, वार्ड 16 संगीता चतुर्वेदी, वार्ड 17 नम्रता यादव, वार्ड 18 आशीष कापसे, वार्ड क्रमांक 19 से भरत कश्यप, वार्ड 20 से राजेश मानिकपुरी, वार्ड 22 संगीता तिवारी, वार्ड 23 सीताराम जायसवाल का नाम फाइनल हो चुका है। इसी तरह से वार्ड 25 से रामा बघेल, वार्ड 26 नजरुद्दीन, 29 से शेख गफ्फार, वार्ड 35 प्रियंका यादव, वार्ड 38 सुनीता नामदेव गोयल, वार्ड 41 तज्जमुल हक, वार्ड 42 ब्रह्देव देव सिंह, वार्ड 43 परदेसी गोंड़, वार्ड 45 सुनिल सिंह,  वार्ड 47 विमला यादव,  वार्ड 48 से नन्दनी दर्वे, 49 से अर्चना सूर्यवंशी, 51 से संध्या तिवारी, वार्ड 52 विजय केशरवानी, वार्ड 53 बजरंग बंजारे, वार्ड 55 से विष्णु यादव, वार्ड 56 से शिल्पी तिवारी, वार्ड 59 महेंद्र नेताम, 60 से अनुपा पुष्पेंद्र मिश्रा, 61 से प्रिया भारत, 66 से संगीता तिवारी, वार्ड क्रमांक 68 निर्मला यादव और वार्ड क्रमांक 70 अजय यादव का टिकट फाइनल हो चुका है।

इन वार्डों को लेकर संशय


वार्ड क्रमांक 5, 6, 7, 8, 21, 24, 27, 28. 30, 31, 32, 33, 34, 36, 37, 39, 40, 44, 50, 54, 57, 58,  62, 63, 64, 65,  67 और 69 पर आम सहमति नहीं बन सकी। इन वार्डों के प्रत्याशियों के नाम की पीसीसी फ़ाइनल करेगी, जिसके बाद नामों की घोषणा की जाएगी |

Back to top button
close