चुनाव

चित्रकोट उपचुनाव : बस्तर में क्लीन स्वीप की ओर कांग्रेस, कांग्रेस को 10 हजार वोटों की लीड, बड़ी जीत की ओर राजमन वेंजाम

बस्तर जिले के चित्रकोट उपचुनाव के बाद कांग्रेस बस्तर में क्लीन स्वीप की और बढ़ते नजर आ रही है, गुरुवार को मतों की गणना की जा रही है, उपचुनाव के रूझान भी सामने आने लगे हैं, जगदलपुर के पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में वोटों की गिनती की जा रही है, उपचुनाव में दोपहर 2 बजे तक परिणाम (Result) की स्थिति स्पष्ट होने की संभावना जताई जा रही है | कांग्रेस प्रत्याशी 10 हजार मतों से आगे है |

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और कांग्रेस समेत 6 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन सीधा मुकाबला बीजेपी के लच्छूराम कश्यप और कांग्रेस के राजमन वेंजाम के बीच माना जा रहा है. हालांकि इस चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रत्याशी बोमडा मंडावी की भी स्थिति मजबूत होने का दावा पार्टी कर रही है, इनके अलावा सीपीआई के हिडमो राम मंडावी भी चुनाव प्रचार में सक्रियता दिखाई थी, फिर भी परिणाम बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही आने की उम्मीद जताई जा रही है |

10 राउंड की गिनती के बाद
जोगी कांग्रेस – 3852
कांग्रेस – 38076
भाजपा – 28488
सीपीआई- 4038
अम्बेडकर पार्टी -1732
निर्दलीय – 1653
नोटा – 3985
कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेन्जाम  – 9588 मतों से आगे चल रहे हैं .

Back to top button
close