राजनीति

भूपेश सरकार को वादा याद दिलाने BJP नेता ओपी ने सोशल मीडिया में शेयर किया वीडियो, बोले – वादा 10 दिनों का, गुजर गए 10 माह, वादा याद दिलाने कर्मचारी फिर निकाल रहे रैली…देखिए वीडियो

बीजेपी नेता ओपी चौधरी एक बार फिर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लेकर कटाक्ष करते दिखाई दे रहे हैं। ओपी ने सोशल मीडिया में मंत्री टीएस सिंहदेव की एक पुरानी वीडियो शेयर करते हुए वादा खिलाफी का आरोप लगाया है, 10 दिन में वादा निभाने वाली सरकार आज 10 माह बाद भी वादा नहीं निभा सकी है ।

ओपी ने सोशल मीडिया में तंज भरे अन्दाज में कांग्रेस को घेरते हुए लिखा है कि –

तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव जी हर खुला मंच ले कहे रहिस कि इंडियन नेशनल कांग्रेस के सरकार बने के 10 दिन के भीतर अनियमित कर्मचारी मन ल नियमित कर देबो।आज 10 दिन का,10 महीना गुजर गे;अउ कल 20 तारीख के जम्मो अनियमित कर्मचारी साथी मन ल रैली निकाले के जरूरत पड़त हे ।

बता दें कि ओपी चुनाव से ठीक पहले आईएएस से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थामे थे, इसके बाद से वे लगातार प्रदेश में सक्रियता बनाये हुए हैं, दंतेवाड़ा उप चुनाव में भी ओपी ने पार्टी को जीतने पूरी ताकत झोंक दी थी, ओपी की सक्रियता देख मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया । ओपी लगातार प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते नजर आ रहे हैं ।

Back to top button
close