देश - विदेश

ब्रेकिंग – IPS मुकेश गुप्ता के एमजीएम आई अस्पताल की मान्यता रद्द, शासन से मिलने वाले अनुदान भी बंद…जानिए क्या है वजह

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संचालक ने रायपुर के एमजीएम अस्पताल की मान्यता सरकार ने रद्द कर दी है । अस्पताल को अब शासन से मिलने वाले अनुदान भी बंद होंगे । सरकार ने आदेश जारी किए हैं । मिकी मेमोरियल ट्रस्ट तथा एमजीएम आई अस्पताल की मान्यता खत्म करने का सरकारी फरमान तीन अक्टूबर को जारी हो गया था ।

बता दें कि इस अस्पताल में पिछले दिनों ही राज्य की ईओडब्लूय की टीम ने दबिश दी थी। बता दें आईपीएस मुकेश गुप्ता के साथ प्रदेश के बड़े कारोबारी और बिल्डर इस अस्तपाल के ट्रस्टी हैं।स्वास्थ्य विभाग ने सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र का हवाला देते हुए प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इस बारे में पत्र लिखकर बताया है कि अस्पताल और ट्रस्ट दोनों की सरकार ने मान्यता समाप्त कर दिया है ।

मिकी मेमोरियल ट्रस्ट से संबंधित है एमजीएम अस्पताल । टेपकांड केस में निलंबित आईपीएस अफसर मुकेश गुप्ता की स्वर्गीय पत्नी है मिकी मेहता । मिकी मेहता के नाम से ही ट्रस्ट का संचालन हो रहा है । मिकी मेहता के भाई ने ही सरकार को पत्र लिख कर अस्पताल और ट्रस्ट के बैंक खातों में काले धन होने का आरोप लगाया था ।

निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता के करीबी और परिवार वालों द्वारा संचालित एमजीएम अस्पताल के 97 बैंक खातों की लिखित शिकायत स्वर्गीय मिक्की मेहता के भाई माणिक मेहता द्वारा जिला प्रशासन से की गई थी। आरोप है कि इस खाते का उपयोग ब्लैकमनी को सफेद करने के लिए किया जाता था। भ्रष्ट अफसर के खिलाफ साक्ष्य मिलने के बाद उसे ट्रस्ट में दान देने के लिए दबाव डलवाया जाता था।

Back to top button
close