देश - विदेश

ब्रेकिंग : BJP ने टीवी डिबेट से लिया वनवास, टीवी डिबेट या अन्य संवाद में कांग्रेस के साथ नहीं होगी शामिल…BJP प्रदेशाध्यक्ष उसेंडी ने जारी किये निर्देश

सत्ता में काबिज कांग्रेस सरकार से संवाद को लेकर बीजेपी वनवास की घोषणा की है | प्रदेश भाजपा ने शुक्रवार को कांग्रेस के साथ किसी भी टीवी डिबेट या अन्य संवाद में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया है | यह जानकारी बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर करके दी |

भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी की ओर से इस संबंध में जारी किए गए निर्देश के अनुसार, कांग्रेस के साथ भाजपा किसी भी टीवी डिबेट एवं अन्य संवाद में शामिल नहीं होगी | जारी बयान में कहा गया कि सत्ता के अहंकार में लगातार कांग्रेसी जिस तरह असत्य कथन और अभद्र आचरण कर रहे है, जिस तरह लगातार भाजपा के कार्यकर्ताओं को अपमानित किया जा रहा है, उसके विरोध में पार्टी ने यह फैसला लिया है |

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों आने के बाद से कांग्रेस में लगातार आत्ममंथन जारी है । कांग्रेस ने फैसला किया था कि पार्टी के प्रवक्ता एक महीने तक किसी भी टीवी डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे । पार्टी के मीडिया प्रभारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खुद इसकी जानकारी दी थी । सुरजेवाना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस ने एक महीने के लिए टेलीविजन बहस पर प्रवक्ताओं को नहीं भेजने का फैसला किया है । सभी मीडिया चैनलों/संपादकों से अनुरोध है कि वे अपने शो में कांग्रेस के प्रतिनिधियों को न रखें।

Back to top button
close