देश - विदेश

IAS अवनीश शरण का फेसबुक पर फेक ID….पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट, फिर मैसेंजर में हुई चैटिंग….अचानक मांगी ये डीटेल, SP से हुई शिकायत

सोशल मीडिया के दौर में सोशल साइट्स के जहां हज़ारों फायदे हैं वही इसके नुक़सानात भी बहुत हैं, इस के ज़रिए किसी दूसरे की पहचान का इस्तेमाल किया जाता है, और लम्बे समय तक सामने वाले को धोखा देना बड़ा आसान है । कवर्धा कलेक्टर अवनीश शरण की फेक फेसबुक आईडी बनाकर जालसाजी का बड़ा मामला सामने आया है | फेक आईडी से बदमाश कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं, फिर मैसेजिंग के जरिये सामान्य बातचीत होना शुरू हुआ, जिसके बाद फिर फेक आईडी यूजर से लोगों से बैंक डीटेल मांगने लगते थे | इसकी शिकायत जिले के एसपी से की गई है |

सोशल मीडिया के जरिये कलेक्टर का नाम का दुरूपयोग करके ठगने के प्रयास का के और मामला सामने आया है | बिलासपुर कलेक्टर डॉ संजय अलंग के बाद कवर्धा कलेक्टर अवनीश कुमार शरण का फेसबुक में एक फर्जी आईडी बनाई गई, फिर इस फेसबुक आईडी से कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया, मैसेंजर में बातचीत होने लगी, फिर कुछ दिन बाद अचानक एक दिन चेटिंग के दौरान बैंक डिटेल मांगने लगा | इसके बाद पुरे मामला का उजागर हुआ | इस मामले की शिकायत कवर्धा एसपी से की गई है, पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है | इसके साथ ही कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने अपने फेसबुक वाल पर इस फेक आईडी की जानकारी पोस्ट करके भी दी है |

Back to top button
close