देश - विदेश

अब शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के विशेष सहायक पर गिरी गाज, शिकायत मिलने के बाद हटाए गए भगत

शिक्षा विभाग में पैसे लेकर ट्रांसफर कराने का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है । शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के ओएसडी राजेश सिंह को हटाए जाने के बाद अब एक और अधिकारी सरकार के राडार में आ गए हैं । इस बार शिक्षा मंत्री के विशेष संहायक नवीन कुमार भगत को हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि नवीन कुमार भगत के खिलाफ भी लंबे समय से शिकायत मिल रही थी । प्रशासन ने भगत को मूल विभाग में वापस पदस्थ किया है ।
बता दें शिक्षा विभाग के कर्मचारियों से ट्रांसफर के नाम पर पैसे के आरोप में प्रशासन ने बीते दिनों प्रेमसाय सिंह टेकाम के ओएसडी राजेश सिंह को हटा दिया गया है । वहीं, दूसरे ओर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए प्रेमसाय सिंह टेकाम के ओएसडी राजेश सिंह को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा है कि राजेश सिंह दो​षी नहीं हैं। लोगों की भावनाओं को देखते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Back to top button
close