देश - विदेश

ब्रेकिंग : जेल में फिर बिगड़ी अमित जोगी की तबियत, न्यूरो की समस्या, गोरखपुर उपजेल से रायपुर बालाजी अस्पताल ले लिए रवाना

हलफनामे में जन्म स्थान की गलत जानकारी देने के मामले में फंसे पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी की तबियत एक बार फिर बिगड़ गई है | बता दें कि गोरखपुर जेल में बुधवार की देर रात एक बार फिर अमित जोगी की तबियत बिगड़ी, न्यूरो की समस्या के कारण अमित का इलाज बालाजी अस्पताल में चल रहा है । डॉक्टर्स की सलाह पर उन्हें चेकअप के लिए रायपुर लाया जा रहा है । डॉक्टर्स की टीम और पुलिस सुरक्षा के बीच अमित जोगी को गौरेला से रायपुर रवाना किया गया है | बता दें फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के आरोप में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पुत्र व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।

बता दें कि अमित जोगी ने 2013 में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपना जन्म सारबहरा में आठ अगस्त 1977 को होने की जानकारी दी थी। इस जन्म प्रमाण पत्र के आधार पर उन्होंने अस्थाई जाति प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इसके खिलाफ भाजपा नेत्री समीरा पैकरा ने गौरेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें शिकायत की गई कि अमित जोगी का जन्म अमेरिका में हुआ है । जबकि उन्होंने सारबहरा में जन्म होना बताकर फर्जी तरीके से चुनाव लड़ने के लिए अस्थाई जाति प्रमाण पत्र बनाया है। अपराध दर्ज करने के सात माह बाद गौरेला पुलिस ने तीन सितंबर 2019 को अमित जोगी को गिरफ्तार किया । निचली अदालत से जमानत नहीं मिलने पर जोगी ने हाई कोर्ट में जमानत आवेदन पेश किया है । पिछली सुनवाई में उन्होंने बीमार होने और उपचार के लिए बड़े अस्पताल जाने की बात कहते हुए जमानत की मांग की थी ।

Back to top button
close