चुनाव

दंतेवाड़ा उपचुनाव : मतदान से ठीक पहले पीठासीन अधिकारी की मौत, जानिए क्या है वजह

दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव ड्यूटी के दौरान कटेकल्याण के परचेली पोलिंग बूथ में एक पीठासीन अधिकारी की हार्टअटैक आने से मौत हो गई। मृतक का नाम चंद्रप्रकाश ठाकुर बताया जा रहा है । आज सुबह उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई थी । चिकपाल के 175 पोलिंग बूथ क्रमांक के पीठासीन अधिकारी है । जिनकी तबियत बिगड़ने पर कटेकल्याण हॉस्पिटल पहुंचाया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई | मृतक चन्द्र प्रकाश ठाकुर दंतेवाड़ा जिले के ही गुमलनार का रहने वाला बताए जा रहे हैं । हालांकि, पीठासीन अधिकारी चन्द्र प्रकाश की तबीयत खराब होने के बाद ही दूसरे अधिकारी को वहां का जिम्मा सौंप दिया गया है, मतदान कार्य पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है ।

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया हैं । क्षेत्र के 1 लाख 87 हजार मतदाता आज 9 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे । 9 प्रत्याशियों में से किसी एक को जनता अपना प्रतिनिधि चुनेगी । यह सीट नक्सल प्रभावित होने की वजह से खासी अहम मानी जा रही है । शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं । 2 दर्जन ड्रोन की मदद से जवान इलाके में नक्सली गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं ।

Back to top button
close