देश - विदेश

बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय का सराहनीय पहल! मरीजों को बेहतर सुविधा दिलाने सिम्स को दिए 50 लाख, स्वास्थय मंत्री TS सिंहदेव ने फोन कर दी बधाई

बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय के कदम से उनकी हरेक जगह सराहना हो रही है,  शुक्रवार को सिम्स में कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें 40 विभिन्न बिंदुंओ में चर्चा हुई । इस दौरान नगर विधायक शैलेष पांडेय ने मरीजों की समस्याओं को देखते हुए हर बेड में ऑक्सीजन की सुविधा देने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी । साथ ही उन्होंने विधायक निधि से सिम्स को 50 लाख रुपये देने का घोषणा की ।

बता दें डीन आफिस के मीटिंग हाल में दोपहर तीन बजे बैठक आयोजित की गई । बैठक का मुख्य बिंदु अस्पताल भवन में मरीजों की सुविधाओं में विस्तार करना निर्धारित किया गया था । इस दौरान बैठक में सिम्स प्रबंधन ने सिम्स के 750 बेड में से केवल 350 बेड में ही ऑक्सीजन होने की जानकारी दी, इसके चले काफी दिक्कत होने की भी बात कही | इस देखते हुए सभी बेड में ऑक्सीजन की सुविधा प्रदान करने की स्वीकृति दे दी गई । इसके लिए पाइप लाइन बिछाने व अन्य निर्माण का एस्टीमेट तैयार करने को कहा गया । इस दौरान नगर विधायक शैलेष पांडेय ने बिजली व पावर कट की समस्या के कारणों की जानकारी ली । तब उन्हें बताया गया कि सिम्स में 1500 किलोवाट लोड रहता है । इसके लिए दो ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं, लेकिन पावर सप्लाई बिना फीडर के होता है । इससे ही पावर कट की समस्या होती है । तब नए फीडर के लिए स्वीकृति दी गई है । इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपये स्वीकृत है । इसके अलावा कॉलेज से जुड़े बिंदुओं पर भी चर्चा की गई । इसमें छात्र-छात्राओं के लिए चिकित्सकीय संसाधन बढ़ाने के साथ हर क्लास रूप में एसी लगाने की स्वीकृति दी गई है । इस सभी समस्याओं से अवगत होने के बाद विधायक पांडेय ने अस्पताल भवन में मरीजों को सुविधा दिलाने व विकास के लिए विधायक निधि से 50 लाख रुपये देने की घोषणा की । इस दौरान सिम्स में प्रवेश के लिए सड़क में अतिक्रमण होने और वाहनों के दबाव की वजह से बार-बार जाम की समस्या को देखते हुए दो भव्य गेट बनाने का निर्णय लिया गया है। इस बैठक में नगर विधायक शैलेष पांडेय, कमिश्नर बीएल बंजारे, कलेक्टर डॉ. संजय अलंग, डीन डॉ. पी. पात्रा के अलावा कार्यसमिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

स्वास्थ्य मंत्री ने फोन कर शैलेष को दी बधाई

विधायक पांडेय द्वारा 50 लाख रुपये देने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने उन्हें फोन किया । उन्होंने सिम्स के विकास के लिए राशि देने पर बधाई दी । उन्होंने नगर विधायक के साथ सिम्स प्रबंधन की तारीफ करने हुए कहा कि शैलेष पांडेयके नेतृत्व में धीरे-धीरे सिम्स की खामियां खत्म हो रही हैं । विधायक श्री पांडेय की इस कदम का शहर में भी काफी सराहना हो रहा है |

 

Back to top button
close