राजनीति

दीक्षांत समारोह में शैलेश पांडेय बनाए गए अथिति! अटल यूनिवर्सिटी में एकबार फिर शैलेश समर्थकों का “हल्लाबोल”, महिला कांग्रेस, पार्षद, NSUI समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया घेराव….कुलपति ने विधायक शैलेश को पत्र लिखकर दिया बतौर अथिति आमंत्रण….राजभवन PS से भी मांगी गई अनुमति

अटल बिहारी बाजपेयी यूनिवर्सिटी के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शहर विधायक शैलेश पांडेय को आमंत्रण नहीं देने को लेकर उपजे विवाद गहराता जा रहा है | गुरुवार को एकबार फिर एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, पार्षद समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विवि का घेराव किया, समारोह में सांसद अरुण साव और महापौर किशोर राय को आमंत्रित करने का विरोध करते हुए शहर विधायक को मंच पर स्थान देने की मांग की |  शैलश समर्थकों ने आज यूनिवर्सिटी का घेराव करके जमकर हंगामा मचाया है | शैलेश समर्थकों के लगातार विरोध प्रदर्शन को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने शहर विधायक को अथिति बनाने का निर्णय लिया, इसके अनुमति के लिए राजभवन प्रमुख सचिव को पत्र भी लिखा गया |

दरअसल, अटल बिहारी बाजपेयी यूनिवर्सिटी का द्वितीय दीक्षांत समारोह 14 सितम्बर को हो रहा है, समारोह के मुख्य अथिति यूजीसी के चेयरमैन प्रो धीरेन्द्र पाल होंगे, वहीँ विशिष्ट अथिति के तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उच्च सिह्क्षा मंत्री उमेश पटेल उपस्थित रहेंगे, तो वहीँ कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल अनसुइया उइके करेंगी | कार्यक्रम को लेकर यूनिवर्सिटी प्रबंधक पूरी रुपरेखा तैयार करके आमंत्रण कार्ड भी छपवा चुकी है, मंच में सांसद और महापौर को तो स्थान दिया जा रहा है, लेकिन सत्ता पार्टी के विधायक शैलेश पांडेय को दूर रखा गया है |

इसे लेकर विधायक के समर्थक खासा नाराज दिखाई दे रहे है, पिछले दो दिनों से लगातार यूनिवर्सिटी का घेराव कर रहे हैं | आज एकबार फिर से  

शहर विधायक की लगातार उपेक्षा को देखते हुए आज विधायक समर्थकों ने यूनिवर्सिटी में हल्लाबोल दिया, विवि का घेराव करके प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की | विधायक समर्थकों की नाराजगी को देखते हुए पुरे मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने यूटर्न लिया है |


विवि के कुलपति जीडी शर्मा ने शहर विधायक शैलेश पांडेय को अथिति बनाने का फैसला लिया है, इसके लिए विवि के तरफ से शैलेश को बतौर अतिथि आमंत्रित करने पत्र भी जारी कर दिया गया है, साथ ही इसकी अनुमति के लिए कुलपति ने प्रमुख सचिव राजभवन को भी पत्र लिखा है |

Back to top button
close