देश - विदेश

छत्तीसगढ़ में OBC और SC कोटा बढ़ाने के ऐलान पर बोले CM भूपेश – आबादी के हिसाब से रिजर्वेशन का कोटा…..72 % तक होगा रिजर्वेशन, 15 अगस्त पर CM ने दी है सौगात

छत्तीसगढ़ सरकार सरकारी नौकरियों और शिक्षा संस्थानों में ओबीसी और अनुसूचित जाति का रिजर्वेशन बढ़ाने जा रही है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार ओबीसी रिजर्वेशन को 14 फीसदी से बढ़ा कर 27 फीसदी कर देगी, अनुसूचित जाति का कोटा भी एक फीसदी बढ़ जाएगा, जबकि अनुसूचित जनजाति का कोटा 32 फीसदी पर बरकरार रहेगा |

सीलिंग से 22 फीसदी ज्यादा हो जाएगा रिजर्वेशन
रिजर्वेशन कोटा बढ़ाने के बाद राज्य में कुल आरक्षण 72 फीसदी हो जाएगा. जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक कुल आरक्षण 50 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकता. रिजर्वेशन कोटा बढ़ाने का फायदा कांग्रेस को मिल सकता है, इससे राज्य में ओबीसी वोटरों का लाभ कांग्रेस को मिलेगा और भूपेश बघेल की स्थिति और मजबूत होगी, हालांकि विश्लेषकों का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट में सरकार के इस फैसले को खारिज कर दिया जाएगा, लेकिन स्थानीय चुनावों में कांग्रेस का इसका फायदा मिल सकता है |

रायपुर में स्वतंत्रता दिवस पर अपनी स्पीच में बघेल ने कहा

मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि राज्य में अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी वर्ग के लोग काफी पहले से शांतिपूर्ण ढंग से रिजर्वेशन कोटा बढ़ाने की मांग करते आए हैं. अब राज्य में ओबीसी के लिए 27, अनुसूचित जाति के लिए 13 और अनुसूचित जाति के लिए 32 फीसदी रिजर्वेशन होगा |

 

आबादी के हिसाब से रिजर्वेशन का कोटा
पिछले सप्ताह बघेल ने एक जिला स्तर के कार्यक्रम में कहा था कि सरकार राज्य में आबादी के अनुपात में अनुसूचित जाति का रिजर्वेशन कोटा बढ़ा सकती है, राज्य में 12.8 फीसदी लोग अनुसूचित जाति के हैं. उनका कोटा एक फीसदी बढ़ाया जा सकता है |

अधिकारियों ने कहा, सुप्रीम कोर्ट में चुनौती का सामने करने को तैयार
इस रिजर्वेशन कोटे को कानूनी चुनौती मिलने की सवाल पर अधिकारियों ने कहा कि रिजर्वेशन की सीमा 50 फीसदी तक सीमित रखने का मुद्दा जटिल है, ऐसा नहीं है कि राज्यों ने 50 फीसदी की सीमा पार न की हो, हरियाणा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में यह स्थिति लागू है, हर राज्य का मामला अलग है. अगर कोटा बढ़ाने को चुनौती मिलती है तो हम इसके लिए तैयार हैं, छत्तीसगढ़ में ओबीसी जाति के लोगों की आबादी 47 फीसदी है |

Back to top button
close