देश - विदेश

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई! कोबरा समेत एक अन्य प्रजाति के सांप के साथ 2 आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

बिलासपुर वन विभाग की टीम ने कोनी में बेचने के फिराक में घूम रहे दो सपेरों को पकड़कर 12 नग सांप बरामद किये हैं, मामले में दोनों सपेरों को गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है |

वन विभाग के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी जीतेन्द्र साहू ने बताया कि सूचना पर विभाग के दल ने कोनी से दो सपेरों को सांप बेचने के प्रयास में घूम रहे थे, मामलेकी सुचना मिलते ही टीम ने तत्काल कोनी में छापामार कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी को धार दबोचा, सपेरों के पास से 2 नग कोबरा प्रजाति के साथ एक अन्य प्रजाति के सांप बरामद किया गया |

सपेरा भगीरथ कालबेरिया और तेजनाथ के खिलाफ कोबरा प्रजाति के सांप को पकड़कर रखने और 2 नग कोबरा प्रजाति और 12 नग हाथा जोड़ा प्रजाति सांप को बेचने का प्रयास में दोनों आरोपियों को भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 02 16(A C) धारा 39, 48 A एवं 50, 51 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया | जिसके बाद दोनों आरोपियों को न्यायलय में पेश किया गया | अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया है |

Back to top button
close