द बाबूस न्यूज़

पत्रकार को कुचलने के आरोप में IAS अफसर निलंबित, जांच के लिए गठित हुई SIT…जानिए क्या है पूरा मामला

केरल के पत्रकार केएम बशीर को कुचलने के आरोप में आईएएस अफसर श्रीराम वेंकटरमण को गिरफ्तार करके 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, इसके साथ ही श्रीराम वेंकटरमण को निलंबित कर दिया गया है | शनिवार को मलयालम अखबार में काम करने वाले केएम बशीर अपनी बाईक से जा रहे थे, तभी नशे में धुत्त आईएएस अफसर श्रीराम वेंकटरमण ने अपनी कार से टक्कर मार दी थी, इस हादसे में केएम बशीर की मौत हो गई थी |
सरकार इस मामले को गंभीरता से लेती है और इसी के मुताबिक श्री श्रीराम वी. आईएएस (केरल 2013) को अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन और अपील) नियम, 1969 के नियम 3 (3) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.” उधर अदालत में वेंकटरमन की जमानत याचिका का खुद पुलिस ने विरोध किया. फिलहाल इस मामले को मंगलवार तक के लिए कोर्ट ने स्थगित कर दिया है |

35 वर्षीय बशीर की मौत उस वक्त हुई जब आईएएस अधिकारी की कार हाई स्पीड से उनकी बाइक को टक्कर मारती हुई आगे निकल गई,  अधिकारी एक पार्टी से नशे में धुत होकर लौट रहा था, बताया जा रहा है कि जब वह अपनी कार से उतरे तो नशे में ही था | मलयालम डेली सिराज के ब्यूरो चीफ बशीर को दुर्घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका, डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें इतनी गंभीर चोटें आईं कि उनकी मौत हो गई है | जहां यह रोड एक्सीडेंट हुआ, वहां से अस्पताल ज्यादा दूर नहीं था. पुलिल ने धारा 279(गलत तरीके से ड्राइविंग), 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया है, मामले की जांच जारी है |

सरकार ने कहा है कि वह कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी अधिकारी को नहीं बचाएगी, इसके साथ ही सरकार ने एडीजीपी शेख दरवेश साहिब के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है जो आईएएस अधिकारी के खिलाफ मामले की जांच करेगा | राज्य पुलिस प्रमुख की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि टीम में अपराध शाखा और पुलिस के कर्मी शामिल होंगे |

Back to top button
close