द बाबूस न्यूज़

IAS अफसरों का रिकॉर्ड तलाशना हुआ आसान, अब एक क्‍लिक पर मिलेगी पूरी डिटेल….सीआर से लेकर पोस्टिंग, प्रमोशन का होगा पूरा ब्योरा

देश में डिजिटल संस्करण में नए मापदंडों को शामिल किए जाने के बाद अब किसी भी आईएएस अधिकारी के बारे में जानकारी एक क्लीक पर उपलब्ध हो जाएगी | सिविल सूची 2019 जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कई मापदंड होने से अधिकारियों की तलाश का काम आसान हो जाएगा |

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि देश भर में एक जनवरी 2019 में सेवारत रहे 5,104 आईएएस अफसरों का विवरण कई मापदंडों, जैसे लिंग, उच्च शिक्षा, मौजूदा तैनाती और वेतनमान के आधार पर माउस के एक क्लिप पर उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि इस सूची में तस्वीर जोड़ा जाना एक और विशेषता है |

वही सोमवार को कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा सिविल सूची-2019 के डिजिटल संस्करण में कई नए मापदंडों को शुरू किए जाने के साथ किसी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी के रिकॉर्ड्स आसानी से उपलब्‍ध हो जाएगा |

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सचिव सी चंद्रमौली ने कहा कि सरकार अपने भारी-भरकम मानव संसाधन प्रबंधन को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ला रही है. चंद्रमौली ने कहा कि डीओपीटी की वेबसाइट पर सिविल सूची का 64वां संस्करण अब उपलब्ध है |

Back to top button
close