राजनीति

छत्तीसगढ़ के नए PCC चीफ होंगे अमरजीत भगत ! कल से सोशल मीडिया पर मिल रही ढेरों बधाई….कांग्रेस विधायक, पदाधिकारी, कार्यकर्ता समेत विपक्षी नेताओं ने भी दे डाली बधाई

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरजीत भगत का छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनना लगभग माना जा रहा है | इसके लिए सोशल मीडिया पर जोर-शोर से चर्चा शुरू हो गई है। यहां तक कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाने को लेकर बधाइयां भी मिलने लगी है । सोशल मीडिया पर शुक्रवार से उन्हें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर बधाइयां दी जा रही हैं ।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के नेतृत्व में चुनाव लड़ी और सफलता हासिल कर सरकार बनाने में सफल रही । अब वे प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं, तो प्रदेश अध्यक्ष के लिए पार्टी अलाकमान नए चेहरे की तलाश में है । शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुलाकात हुई, जिसके बाद मंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और सांसद ज्योत्स्ना महंत भी राहुल गाँधी से मिले |

इस मुलाकात में प्रदेश अध्यक्ष के चयन को लेकर चर्चा हुई ।  बताया जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ हुई बैठक में अमरजीत सिंह भगत को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपने को लेकर चर्चा हुई है । जिसके बाद राहुल गाँधी से मुलाकात की गई, सूत्रों की माने तो राहुल गाँधी ने भी अमरजीत के नाम को हरीझंडी दिखा दी है |

अब मुख्यमंत्री के रायपुर लौटने से पहले ही सोशल मीडिया पर अमरजीत भगत को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो आज यानी शनिवार को भी जारी रहा । कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी समेत कई विपक्षी नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर अमरजीत भगत को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की बधाई दी है । सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है, लेकिन पार्टी की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Back to top button
close