देश - विदेश

नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी, तत्कालीन अपर कलेक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार….जानिए क्या है पूरा मामला

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले सूरजपुर जिले के तत्कालीन अपर कलेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | अपर कलेक्टर पर आरोप है कि उन्होंने नौकरी दिलाने के एवज में ग्रामीणों से लाखो रूपए लिए थे, वही जब ग्रामीणों ने नौकरी नहीं मिलने पर दिए गए रिश्वत की मांग की तो अपर कलेक्टर ने रकम के एवज में चेक जारी किया था |

जानकारी के अनुसार 2016 में सूरजपुर जिले के तत्कालीन अपर कलेक्टर एम.एल घृतलहरे ने नौकरी दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से लाखों रूपए की रिश्वत लिए थे, जब नौकरी नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर घृतलहरे से दिए गए रिश्वत की मांग की इसके बाद तात्कालिक अपर कलेक्टर एम.एल घृतलहरे ने रकम के एवज में चेक जारी किया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री , जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, से इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर सूरजपुर के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्कालीन अपर कलेक्टर एमएल घृतलहरे के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया था |

बताया जा रहा है कि उस समय घृतलहरे का गिरफ्तारी नहीं हो पाया था, आज पुलिस ने रायपुर स्थित मकान पर छापा मार कर तत्कालीन अपर कलेक्टर को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहाँ न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया गया है |

Back to top button
close